लॉकडाउन की वजह से भारत से विदेशी और घरेलू उड़ानें बंद कर दी गई हैं। इससे एयरलाइंस को जबर्दस्त घाटा उठाना पड़ रहा है। ऐसे में एयर इंडिया ने रिटायरमेंट के बाद दोबारा भर्ती किए गए करीब 200 पायलट का करार निलंबित कर दिया है। कोरोनावायरस संक्रमण के गुरुवार को 54 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश के 30 राज्यों में कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या 2 हजार 113 हो गई है। 169 लोग ठीक हुए, जबकि 56 मौतें हुईं। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, दोपहर 4 बजे तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार 967 है। इनमें से 1 हजार 764 का इलाज चल रहा है। 150 ठीक हो चुके हैं। 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
लॉकडाउन की वजह से भारत से विदेशी और घरेलू उड़ानें बंद कर दी गई
• Mithlesh Sharma